Advertisement

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक ने किया कैशलेश अर्थव्यवस्था जागरूक कार्यक्रम

  सादुलपुर (ओमप्रकाश)। आइडियल पब्लिक स्कूल राजगढ में पंजाब नेशनल बैंक राजगढ के सौजन्य से कैशलेश अर्थव्यवस्था पर व्याख्यान माला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती मां दीप मुख्य अतिथि बैक प्रबंधक महेन्द्र सिहं, मनोज बैडवाल व संस्था निदेशक अनिल सांगवान ने किया। बैक प्रबंधक महेन्द्र ने बच्चों को कैशलैश अर्थव्यस्था व मोबाइल बैकिग इन्टरनेट बैकिंग के महत्व के बारे में बताया। वहीं संस्था प्राचार्य रविन्द्र श्योराण ने बच्चों से संकल्प करवाया की वे अपने परिवार व अन्य सदस्यों को इन्टरनेट बैकिंग के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करेगे। संस्था निदेशक अनिल सांगवान व संजय शर्मा ने शॅाल व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया।

Advertisement

Advertisement