राजस्थान पेंसनर समाज जिला शाखा जंक्शन ने सौंपा

हनुमानगढ, ।  राजस्थान पेंसनर   समाज  जिला शाखा जंक्शन द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (एन.एच.एम.) मिशन निदेशक को  कैनाल कॉलोनी स्थित राजकीय चिकित्सालय (30 बैड) के भवन निर्माण हेतु 2017 -18 की पी.आईपी में सम्मिलित करवाने एवं भौतिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने की मांग की है। राजस्थान पेंशनर समाज हनुमानगढ अध्यक्ष श्री आर.एल. कक्कड ने बताया कि मुख्यमंत्री  वसुन्धरा राजे द्वारा दस वर्ष पूर्व दी गई  स्वीकृति के बावजूद चिकित्सालय को पर्याप्त  भवन उपल्बध नही होने के कारण कैनाल कॉलोनी राजकीय चिकित्सालय में संचालित हो रहा है। वर्तमान में चिकित्सालय में स्थानाभाव के कारण मरीजों के इन्डोर हेतु वार्ड, लेबर रुम, शौचालय, टीकाकरण रुम, आपात कालीन कक्ष एवं दवा वितरण कक्ष एवं पर्याप्त आउटडोर का  पूर्ण अभाव  है। (एन.एच.एम.) मिशन निदेशक को  भवन निर्माण हेतु 2017 -18 की पी.आईपी में सम्मिलित करवाने एवं भौतिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने की मांग की है ताकि  आम जन सहित पेंशनर्स समाज को भी पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं मिल सके।