महिला सुरक्षा एवं संरक्षण विषय पर कार्यशाला का आयोजन

हनुमानगढ़। महिला सशक्तिकरण सप्ताह के तहत मंगलवार को महिला सुरक्षा एवं संरक्षण विषय पर कार्यशाला का आयोजन हनुमानगढ़ जंक्शन में स्वयं सेवी संस्था राजीव गांधी शिक्षा एवं विकास समिति रावतसर की तरफ से किया गया। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा घरेलु हिंसा अधिनियम, डायन प्रताडना अधिनियम पर चर्चा हुई। बैठक में जिला प्रमुख कृष्ण कुमार चोटिया, ने महिला सुरक्षा एवं महिलाओं कि समस्याओं की तरफ तत्परता से ध्यान देने पर बल दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला बिश्रोई ने महिलाओं को निडर होकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर महिला कार्यक्रम अधिकारी शंकुतला चौघरी ने सशक्तिकरण पर जोर दिया। इस मौके पर समाजसेवी डॉ सुमन चावला, उपसभापति नगीना बाई, एडवोकेट रेशमी सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी देवलता चांदवानी, संस्था सचिव रविन्द्र मील कोषाध्यक्ष गोपालराम मेघवाल, सदस्य श्यामसुन्दर उपायाय तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र हनुमानगढ़ की परमजीत कौर एवं रेखा शर्मा भी मौजूद थी। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी जताई।