Advertisement

Advertisement

श्रमघटक कर्मचारी संघ एकीकृत ने जिला कलक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़। श्रमघटक कर्मचारी संघ एकीकृत ने मंगलवार को जिला कलक्टर के नाम जन स्वा. अभि. विभाग में श्रम घटक के तहत रखे गये कर्मचारियों की मानदेय की समस्याओं के निराकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार विभिन्न जल योजनाओं पर कार्यरत श्रम घटक के श्रमिकों को पिछले 7 माह से मानदेय का भुगतान नही हो रहा है। जिसके कारण परिवार को भूखे रहने की नौबत आ गई है। संघ ने समय समय पर मौखिक व लिखित रूप से मानदेय भुगतान हेतु मांग की है लेकिन विभाग द्वारा कोई उचित कार्यवही नही की गई। जिससे सभी कर्मचारियों के भारी आक्रोश है। कर्मचारियों ने मांग कि है कि 14 मार्च तक मानदेय का भुगतान वर्तमान में चल रहे वेतनमान और डीए के अनुरूप करवाया जाये अन्यथा समस्त कर्मचारी 15 मार्च को जल आपूर्ति बंद कर धरना प्रदर्शन करेगे। इस मौके पर संघ अध्यक्ष पवनदीप सिंह, राधेश्याम गोदारा , सुनील स्वामी, श्योकत अली, केपल सिंह, बृजपाल, संदीप, सुखजिन्द्र, मनदीप सिंह, मदनलाल व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।


Advertisement

Advertisement