लोक कलाकारों के माध्यम से आमजन में जागरुकता एचआईवी-एड्स का होगा प्रचार

हनुमानगढ ।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोक कलाकारों के नाट्यय दल के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार शुरु कर दिया गया है। यह नाट्यय दल खासकर एचआईवी-एड्स के प्रति आमजन को जागरुक पैदा करेंगे।
आईईसी सीओ श्री मनीष शर्मा ने बताया कि से 15 मार्च के मध्य इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिले में यह जागरुकता कार्यक्रम मार्च से शुरु किए जाएंगे। अजमेर के अपना थियेटर संस्थान व नवजीवन संस्थान गांवों में जाकर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इनमें कठपुतली,नुक्कड नाटक व मैजिक शो सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की मोनिटरिंग डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अरुण चमडिया कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि नाट्यय दल द्वारा गांव में जाकर मुनियादी करवाकर गांववासियों को इकट्ठा करेंगे और उसके बाद एचआईवी-एड्स पर जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। अपना थियेटर संस्थान द्वारा कल जण्डांवालीपक्का सहारणा व पक्का भादवां में व नवजीवन संस्थान द्वारा केलनियापल्लू व दनियासर जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि नाट्यय दल द्वारा एचआईवी-एड्स पर उनके दुष्प्रभाव व बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देंगे। इसके साथ-साथ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना व अन्य योजनाओं पर भी लोगों को जानकारी देंगे।