Ad Code

Responsive Advertisement

ताश के पत्तों पर जुआ खेलते गिरफ्तार, हजारो की नकदी भी बरामद

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। बंद मकान में ताश के पत्तों पर जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने १३ लोगों को गिरफ्तार कर बीस हजार ४७० रूपये नकद बरामद किए हैं। एडिशनल एसपी नीतेश आर्य के नेतृत्व में वार्ड १५ में स्थित एक मकान पर पुलिस ने शुक्रवार शाम चार बजे लगभग दबिश देकर वार्ड १५ निवासी जगदीश, पहाड़सर निवासी राजवीर, वार्ड छह निवासी शकील, वार्ड १९ निवासी मोहम्मद अकरम, वार्ड २० निवासी लीलाधर, वार्ड १५ निवासी इरफान, वार्ड २९ निवासी मुस्ताक अली, वार्ड तीस निवासी मुमताज, वार्ड बीस निवासी शौकीन, कांधराण निवासी रोहिताष, वार्ड २५ निवासी पवन, वार्ड छह निवासी सुबराती तथा वार्ड २६ निवासी पवन को गिरफ्तार किया गया तथा ताश की जोडिय़ां, केलकुलेटर एवं नकद रूपये बरामद किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Code

Responsive Advertisement