Advertisement

Advertisement

आत्मदाह की धमकी ने कराई पुलिस की परेड

बींझबायला विनोद सोखल

झोटांवाली में पंचायत घर पर तैनात रहे पुलिस कर्मी

रायसिंहनगर। झोटांवाली के एक ग्रामीण द्वारा आत्मदाह कर लेने की धमकी ने पुलिस की परेड करा दी। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी आज गांव में पंचायत घर के समक्ष तैनात रहे। पुलिस ने आत्मदाह की धमकी देने वाले ग्रामीण पर निगरानी रखी। मामला झोटांवाली गांव में अनियमितताओं की जांच का है। जिला परिषद के सीईओ विश्राम मीणा ने गत दिनों झोटांवाली के पंचायत सचिव को अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया था। बाद में पंचायत सचिवों के दबाव के बाद उसे बहाल कर दिया। बहाली आदेश के खिलाफ  ग्रामीणों ने शनिवार को ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना आरंभ कर दिया था, जो सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। गांव के रूड़ाराम नामक ग्रामीण ने तीन दिन में अनियमितताओं की जांच और प्रभावी कार्रवाई न होने पर आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी थी। इसके चलते पुलिस कर्मी आज सुबह गांव में पहुंच गए और धरना स्थल की निगरानी आरंभ कर दी। दोपहर डेढ़ बज यह समाचार लिखे जाने तक रूड़ाराम अन्य ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठा हुआ था। पुलिस कर्मी उस पर निगाह रखे हुए थे।प

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement