भामाशाह योजना की समस्याओ का समाधान शिविर 8 को 

पदमपुर (हरविन्द्र मक्कड) राज्य सरकार की महत्वाकाक्षी भामाशाह योजना की सर्विस डिलीवरी योजनाओं से सबंधित भामाशाह सुविधा शिविरो का आयोजन किया जाएगा 

 प्रथम शिविर 8 एव  9 मार्च को पचांयत समिति पदमपुर मे लगाया जाना है द्धितीय शिविर 20मार्च ग्राम पचांयत चार बीबी अटल सेवा केन्द्र तीसरा शिविर ग्राम पचांयत जीवनदेसर के अटल सेवा केन्द्र मे 23 मार्च को आयोजित किया जाएगा उक्त शिविरो मे भामाशाह योजना से सबंधित कार्यो जैसे भामाशाह सीडिंग,भामाशाह नामाकण,भामाशाह अपडेशन,त्रुटि सुधार,भामाशाह कार्ड वितरण,राष्टीय खाध सुरक्षा,एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियो से प्राप्त आपत्यिो का निराकारण बैकिग लेन देन एवं बायो मैट्रिक सत्यापन से राशन वितरण आधार कार्ड बनाना इत्यादि समस्याओ का निवारण किया जावेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ