Advertisement

Advertisement

सूरतगढ़ रोड पर बनेगा मार्केट कॉम्पलेक्स

रिपोर्टर विनोद सोखल

यूआईटी करेगी बस स्टेंड के लिए आरक्षित भूमि का भू-रूपांतरण

श्रीगंगानगर। सद्भावनानगर के नजदीक सूरतगढ़ रोड पर बस स्टेंड के लिए प्रस्तावित भूमि पर अब नगर विकास न्यास मार्केट कॉम्पलेक्स की तैयारी कर रही है। इसी के चलते चक 5 ई छोटी में आरक्षित भूमि के भू-रूपांतरण की कार्रवाई शुरू की गई है। न्यास सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2014 में ट्रस्ट की बैठक में प्रस्तावित बस स्टेंड के लिए आरक्षित भूमि पर मार्केट कॉम्पलेक्स विकसित करने का प्रस्ताव पास किया गया था। उस समय राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से बस स्टेंड व वर्कशॉप सूरतगढ़ रोड पर स्थानांतरित करने से इंकार कर दिया गया था। तब मार्केट कॉम्पलेक्स के लिए सामान्य व्यवसायिक प्रयोजनार्थ भू-उपयोग परिवर्तन का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय के तहत चक 5 ई छोटी, मुरब्बा नम्बर 25 के किला नं. 11 से 13, 18 से 23 प्रत्येक में 0.253 हैक्टेयर व किला नम्बर 14, 17 से 24 प्रत्येक में 2.15 हैक्टेयर कुल 2.222 हैक्टेयर भूमि का श्रीगंगानगर के मास्टर प्लान में प्रस्तावित भू-उपयोग बस स्टेंड से व्यवसायिक प्रयोजनार्थ करने के उद्देश्य से नगर विकास न्यास ने 15 दिवस में आपत्तियां मांगी हैं।



Advertisement

Advertisement