रावतसर-99 आर डी निवासी मोहन लाल/राम प्रताप जाट ने स्थानीय पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई की उसके भुआ का लड़का साहब राम/हरलाल जाट 8/3/17को खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। कीटनाशक के असर से बेहोश होने पर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया । हनुमानगढ़ रेफर जहाँ सांय 7 बजे मोत हो गई। जांच एच सी बलवान सिंह को सौंपी ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे