Advertisement

Advertisement

श्री श्याम परिवार कला मण्डल ने गौवंश के लिये सवामणी का किया शुभारम्भ

हनुमानगढ़। जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल द्वारा मंगलवार को बरकत कालोनी स्थित फाटक गौशाला में गौवंश के लिये सवामणी का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल के सदस्यों द्वारा बीमार गौवंश की सेवा की और गोवंश को सवामणी के साथ साथ हरा चारा भी खिलाया। जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल के सदस्यों ने नव वर्ष सेे हर माह के प्रथम सप्ताह में गौवंश के लिये सवामणी दे रहा है। उन्होने बताया कि मण्डल समय समय पर गोवंश की सहायता के लिये भजन संध्या का भी आयोजन करता है जिससे की लोग गोवंश की सहायता के लिये प्रेरित हो।

Advertisement

Advertisement