नकली घी, दुध वालों के खिलाफ कार्यवाही के संबंध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़। भारत की जनवादी नौजवान सभा ने जिला दुग्ध उत्पादक अधिकारी को संगरिया में नकली घी, दुध वालों के खिलाफ कार्यवाही के संबंध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार 27 फरवरी को संगरिया की धान मण्डी में लखोटिया ब्रादर्स की फर्म में नकली घी के सैम्पल भरे गये थे आपके विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा नकली घी बनाने वाले की खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई व पुलिस विभाग की मिली भगत है। जिससे जनता व लोगों के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है व नकली उत्पादों के कारण जन हानि हो रही है। इसकी जिम्मेवारी आपके विभाग की होगी। डीवाईएफआई ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द की कार्यवाही नही हुई तो आन्दोलन उग्र करेगी। इस मौके पर जगजीत सिंह जग्गी, मनीष अरोड़ा, नाजम अली, मुकेश, बाबूलाल, सुभाष व अन्य सदस्य मौजूद थे।