Advertisement

Advertisement

Hindi News -शिल्पकार पहचान पंजीकरण समारोह का आयोजन


हनुमानगढ । जिला उधोग केन्द्र हनुमानगढ द्वारा स्वर्णकार सभा समिति के तत्वाधान में स्वर्णकार समाज के कारीगिरों के हस्त शिल्पी आर्टिजन कार्ड बनवाने हेतू गुरूवार को टाउन स्थित फूडग्रेन धर्मशाला में शिल्पकार पहचान पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 स्वर्णकारों ने पंजीकरण करवाया। समिति के उपप्रधान मनमोहन सोनी बताया कि इन आर्टिजन कार्डो से हाथ से काम करने वाले कारीगरों को निःशुल्क बीमा, मैडिकल व रोजगार के लिए विभिन्न बैंकों से सस्ती ब्याजदरों पर श्रण मिल सकेगा। इस अवसर पर जिला उधोग केन्द्र के प्रबन्धक हरीश मितल, स्वर्णकार सभा के प्रधान योगेन्द्र सोनी, मनमोहन सोनी, जसवंत जौडा, पवन सोनी, महावीर सोनी, अनिल सोनी, राजकुमार जौडा, सुलखन सिंह आदि ने रजिस्टैशन करवाने में सहयोग किया।  हनुमानगढ, 23 मार्च। जिला उधोग केन्द्र हनुमानगढ द्वारा स्वर्णकार सभा समिति के तत्वाधान में स्वर्णकार समाज के कारीगिरों के हस्त शिल्पी आर्टिजन कार्ड बनवाने हेतू गुरूवार को टाउन स्थित फूडग्रेन धर्मशाला में शिल्पकार पहचान पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें लगभग 150 स्वर्णकारों ने पंजीकरण करवाया। समिति के उपप्रधान मनमोहन सोनी बताया कि इन आर्टिजन कार्डो से हाथ से काम करने वाले कारीगरों को निःशुल्क बीमा, मैडिकल व रोजगार के लिए विभिन्न बैंकों से सस्ती ब्याजदरों पर श्रण मिल सकेगा। इस अवसर पर जिला उधोग केन्द्र के प्रबन्धक हरीश मितल, स्वर्णकार सभा के प्रधान योगेन्द्र सोनी, मनमोहन सोनी, जसवंत जौडा, पवन सोनी, महावीर सोनी, अनिल सोनी, राजकुमार जौडा, सुलखन सिंह आदि ने रजिस्टैशन करवाने में सहयोग किया।  हनुमानगढ, 23 मार्च। जिला उधोग केन्द्र हनुमानगढ द्वारा स्वर्णकार सभा समिति के तत्वाधान में स्वर्णकार समाज के कारीगिरों के हस्त शिल्पी आर्टिजन कार्ड बनवाने हेतू गुरूवार को टाउन स्थित फूडग्रेन धर्मशाला में शिल्पकार पहचान
पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 स्वर्णकारों ने पंजीकरण करवाया। समिति के उपप्रधान मनमोहन सोनी बताया कि इन आर्टिजन कार्डो से हाथ से काम करने वाले कारीगरों को निःशुल्क बीमा, मैडिकल व रोजगार के लिए विभिन्न बैंकों से सस्ती ब्याजदरों पर श्रण मिल सकेगा। इस अवसर पर जिला उधोग केन्द्र के प्रबन्धक हरीश मितल, स्वर्णकार सभा के प्रधान योगेन्द्र सोनी, मनमोहन सोनी, जसवंत जौडा, पवन सोनी, महावीर सोनी, अनिल सोनी, राजकुमार जौडा, सुलखन सिंह आदि ने रजिस्टैशन करवाने में सहयोग
किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement