Advertisement

Advertisement

Hindi News बिजली कर्मियों के साथ मारपीट गालीगलोच हाथापाई को लेकर रोष,एसडीएम को सोंपा ज्ञापन


विधुत कर्मचारी अब डर कर काम नही करेगे-अभय सिंह

दिलीप सेन की रिपोट 
प्रतापगढ़ । 
तीन दिन पूर्व वसूली करने व लाईन ठीेक करने गए एवीवीएनएल के कर्मचारियों के साथ दो अलग,अलग गांवो में ग्रामीणों द्वारा बदसलुकी, हाथापाई, गाली गलौच करने तथा गत 8 फरवरी को निगम के सहायक अभियंता को धमकाने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर छोटीसादड़ी के विद्युतकर्मियों में रोष व्याप्त हो गया है। उपखंड क्षेत्र के विद्युतकर्मियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौप कर बताया कि आए दिन होने वाली इन घटनाओं के बाद उनमें भय का माहौल है। राजस्थान विद्युत तकनिकी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में गुरुवार को उपखंड क्षेत्र के सभी विद्युतकर्मी एकत्रित होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे तथा नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होने छोटीसादड़ी में एसडीएम को ज्ञापन भी  सौपा। अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गाली गलोच, हाथापाई व बदसुली के अलावा जाने से मारने की धमकी देने की घटनाएं आए दिन हो रही है। बरखेड़ा व गोठड़ा गांव में कर्मचारियो से बदसलूकी, गाली गलोच व हाथापाई पर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। इस कारण कर्मचारियों को भयभीत होकर कार्य करना पड़ रहा है। ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ  कार्रवाई नहीं करने पर कार्य के बहिष्कार  की चेतावनी दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement