भाजपा देहात व नगर मण्डल रायसिहनगर ने आज पार्टी का स्थापना दिवस सांसद निवास पर मनाया! पार्टी के 37 वर्ष राष्ट्र की सेवा मे पूर्ण होने पर यह दिवस मनाया गया आज ही के दिन 6अप्रेल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी !! पूर्व विधायक लालचन्द मेघवाल ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुये बताया कि इन महापुरूषो की ही देन है कि पार्टी आज वट वृक्ष का रूप धारण कर लिया है! देहात मण्डल महामंत्री वेद प्रकाश ठण्डी ने बताया कि अब हमारा दायित्व बनता है कि पार्टी की विचारधारा जन जन तक पहुचे इसके लिये हमे प्रत्येक व्यक्ति तक अपने विचारो के साथ पहुचना है!! इस दौरान नगर मण्डल महामंत्री विष्णु लोहमरोड़, जेठमल सेठीया, बलवीर सिह, अरूण कुमार कस्वॉ, रिषी औझा, अरूण शर्मा ,सुखदेव सिह टुरना, शिव नागौरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजुद रहे!
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे