Advertisement

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ताओ ने मनाया स्थापना दिवस । Raisinghnagar News

भाजपा देहात व नगर मण्डल रायसिहनगर ने आज पार्टी का स्थापना दिवस सांसद निवास पर मनाया! पार्टी के 37 वर्ष राष्ट्र की सेवा मे पूर्ण होने पर यह दिवस मनाया गया आज ही के दिन 6अप्रेल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी !! पूर्व विधायक लालचन्द मेघवाल ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुये बताया कि इन महापुरूषो की ही देन है कि पार्टी आज वट वृक्ष का रूप धारण कर लिया है! देहात मण्डल महामंत्री वेद प्रकाश ठण्डी ने बताया कि अब हमारा दायित्व बनता है कि पार्टी की विचारधारा जन जन तक पहुचे इसके लिये हमे प्रत्येक व्यक्ति तक अपने विचारो के साथ पहुचना है!! इस दौरान नगर मण्डल महामंत्री विष्णु लोहमरोड़, जेठमल सेठीया, बलवीर सिह, अरूण कुमार कस्वॉ, रिषी औझा, अरूण शर्मा ,सुखदेव सिह टुरना, शिव नागौरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजुद रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement