Advertisement

Advertisement

नियम-कायदो को ठेंगा दिखाकर चल रहे है मैडिकल स्टोर,लाईसेंस किसी का दवाई की दुकान चला रहा है कोई,कईयो के पास नही है अपना फार्मासिस्ट


पदमपुर (हरविन्द्र मक्कड) कस्बे मे कई जगह मैडिकल स्टोर बिना फार्मासिस्ट के ही सचांलित हो रहे है यह सारा खेल नौकरनामा की आड मे चल रहा है तो कई जगह बिना लाईसेंस के मैडिकल स्टोर सचांलित हो रहे है चिकित्सा विभाग सब कुछ जानते हुए भी उदासीन रवैया अपनाए हुए है

    कस्बे मे करीब 40 से ज्यादा मैडिकल स्टोर्स है कहने को तो इन मैडिकल स्टोर्स के लिए डिग्री डिप्लोमा के आधार पर लाईसेंस जारी किए गए है लेकिन अधिकाश दुकानो पर लाईसेंसधारक नदारद ही मिलते है इसकी एवज मे लाईसेंसधारक को मैडिकल स्टोर सचांलक की और से मासिक या सालाना रकम दी जाती है इतना ही नही कई मैडिकल्स पर फार्मासिस्ट ही नही होते है खास बात तो यह है की यहा एेसे लोग दवाएं देते हुए देखे गए है जिन्हे दवाओ के बारे मे पर्याप्त जानकारी ही नही होती इन मैडिकल स्टोर सचांलको के खिलाफ न तो ड्रग इंस्पैक्टर द्धारा भी कोई भी कारवाई नही की जा रही है

स्वास्थ्य से खिलवाड़

गैर डिग्री डिप्लोमाधारी की और से मैडिकल स्टोर्स का सचांलन किए जाने से मरीजो को नुकसान पंहुच सकता है दवाईयो की सही जानकारी नही होने से मरीजो को गलत दवाईया दी जा सकती है बिना फार्मासिस्ट के चल रहे मैडिकल्स पर मरीज को सही दवा मिल पाएगी इसकी कोई गांरटी नही रहती है

कई मैडिकल स्टोर वाले डाक्टर बने हुए है

मंडी मे कई एेसे मैडिकल स्टोर्स वाले है जिन्होने खोल तो मैडिकल  रखा है लेकिन उनके काम डाक्टर वाला कर रहे है वही मैडिकल स्टोर मे अलग सा कैबिन बनाकर वही मरीजो को इजैंक्शन और ड्रिप चढाते है और फीस भी वसूलते है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement