जोधपुर:-लुणी विधायक ने कहीं माथा टेका तो कहीं जनता ने किया स्वागत


लुणी विधायक का जगह जगह गाँवो में स्वागत
जोधपुर(किरण राजपुरोहित) लुणी कांग्रेस आईटी सेल  मंडोर सह संयोजक बालाराम बैनिवाल ने बताया कि लूणी विधायक महेन्द्र सिह बिश्नोई ने आज ग्राम पंचायत जोलियाली मे गूरू जम्भेश्वर भगवान व बजरंग बली मन्दिर मे पूजा करने के बाद माॅ सती दादी के मन्दिर मे धोख लगाई तथा जनता के बीच पहुँच कर सूख दुःख के साथी बने तथा जनता की समस्या को सुनकर जल्द ही समस्या का समाधान करने का  वादा किया |


 इस अवसर पर जोलियाली सरंपच मदनलाल जी बैनिवाल ने साफा पहनाकर ताथ पचाराम जी बैनिवाल ने माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर भीखाराम(पूर्व सरपंच) भीयाराम   हनुमानराम  फूसाराम  चैनाराम तथा अन्य ग्रामीण जन मौजूद थे।


वही बिश्नोई छात्रसंघ के पुर्व अध्यक्ष प्रदीप कानुका ने बताया कि लुणी विधायक महेंद्र विश्नोई आज कानुका मार्केट मानपुरा झालामण्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा पानी की समस्या के बारे में अवगत कराया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ