Advertisement

Advertisement

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लेम आवेदन शुरू,किसानो ने शुरू किये फॉर्म लेना


 केसरीसिंहपुर /सोमनाथ नायक
गत दिनों क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से फसलो में हुए नुकसान पर शुक्रवार से बीमित कृषि ऋण धारक किसानों से क्लेम फार्म बीमा कम्पनी ने जमा करवाने शुरू कर दिए है । स्थानीय सहायक कृषि विभाग के कार्यालय में लगाए गए शिविर में बीमा कम्पनी इफको टोकियो के प्रतिनिधि विक्रम कुमार ने बताया कि यहां 100 से अधिक क्लेम फार्म किसान ले गए है । जिनमे से 30 किसानों ने जमा करवाए है । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गंगानगर जिले के सभी बैंकों के किसान क्रेडिट धारक किसानों के ऑनलाइन फसलो के बीमे किये गए थे । गत दिनों हुई ओलावृष्टि से नुकसान के आकलन के लिए कृषि विभाग के पर्यवेक्षक के साथ सर्वे करवाया जा रहा है । इसी के आधार पर निर्धारित मापदंड अनुसार क्लेम दिया जाएगा । इस हेतु पहले किसानों को टोल फ्री नम्बर 1800-103-5499 पर काल कर सूचना देनी होगी । एंव क्लेम फार्म के साथ ऋणी खाता नम्बर बैंक एंव आधार की प्रति जमा करवानी होगी । यह शिविर आगामी पांच दिनों तक जारी रहेगा ।
क्लेम फार्म जमा करवाने आए किसानों के समक्ष बीमा हुआ है या नही इनकी सूचना ही नही है । जबकि एक कॉलम में बैंक एंव ऋण के साथ चक, मुरब्बा एंव किला नम्बर दिया जाना आवश्यक है । ऐसी स्थिति में किसान बैंक एंव बीमा कम्पनी के अधिकारियों के चक्कर काट रहे है । इनका रिकार्ड बीमा कम्पनी के इन प्रतिनिधियों के पास भी नही है । बैंक में भीड़ के चलते परेशानी उठानी पड़ रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement