Advertisement

Advertisement

डीएवी के विद्यार्थियों ने अबेडकर जयंती वृद्धजनों के साथ मनाई


हनुमानगढ़ । टाउन स्थित एसजीएस डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल व आर्य युवा समाज के तत्वाधान में डॉ भीमराव अबेडकर जयंती के पावन उपलक्ष्य पर सेवा कार्य किया गया । तत्पश्चात स्थानीय वृद्धाश्रम सेवा संस्थान में डीएवी  विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सेवा कार्य व फल वितरण का कार्य किया गया , इस अवसर पर कपिल देव वीरेंद्र चावला, गिरधारी लाल गोयल, पवन स्वामी, सौरभ अनेजा के साथ विद्यार्थियों ने वृद्धजनों का आशीर्वाद लेते हुए फल वितरण किये व राशन भेंट किया व उनके स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement