हनुमानगढ़ टाउन के स्थानीय एसजीएस डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपति व रायपाल द्वारा समानित स्काउट के विद्यार्थियों का समान समारोह आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी तेजा सिंह गदराना व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल राजेंद्र प्रसाद शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जितेंद्र बठला प्रधानाध्यापक, सेवा निर्वत अध्यापक राजेंद्र बंसल, प्राचार्य आरकेवर्मा, भूपेंद्र कौशिक थे । कार्यक्रम के शुभारभ पर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया । अतिथियों का माला पहनाकर स्काउट रीडर द्वारा स्वागत किया गया , स्थानीय डीएवी स्कूल के स्काउट विद्यार्थी गौरव सिंह को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया व जिले के 49 स्काउट विद्यार्थियों को राज्यपाल पुरस्कार मिलने पर आज समानित किया गया । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा डॉ भीमराव अबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की वे सब के लिए प्रेरणा स्रोत रहे, उनका जीवन हम सब के लिए अनुकरणीय एवं आदर्श है , बाबा साहब ने भारत को विधिवत लोकतंत्रात्मक राज व्यवस्था लागू करने में स्वजीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया ,अंत में आये हुए सभी अतिथि एवं स्काउट रीडर व स्काउट विद्यार्थियों अभिभावकों का प्राचार्य आरके वर्मा ने आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे