Advertisement

Advertisement

DYFI ने पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग को घेरा,मामूली झड़प के बाद सौंप ज्ञापन


हनुमानगढ । भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा गाँव मैनावाली एंव टाउन के वार्ड न 35 में पानी की गंभीर समस्या को लेकर सोमवार को
डीवाईएफआई के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जगी के नेतृत्व में टाउन जलदाय विभाग कार्यालय घेराव कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता ने कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से मना किया जिस पर पुलिस एंव कार्यकर्ताओं में झडप हो गई झडप के दौरान डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं एईअन कार्यालय में पंहुचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जगजीत सिंह जगी ने बताया कि टाउन के वार्ड न 35 में पिछले 10 दिनों से पानी नही आया है जिससे इस भयंकर गर्मी को देखते हुए लोगो पीने के पानी को लेकर भारी परैशानी का सामना करना पड रहा है एंव गाँव मैनावाली में वाटर वर्क्स की चारदिवारी तक टूटी पडी है जिससे आवारा कुत्ते सारा दिन वंहा पर धुमते रहते है हड्डी के टुक्कडे डिगी में फैंक देते है तथा वंहा का वाटर वर्क्स शराबीयों का अड्डा बन गया सारा दिन शराबी एंव असामाजित तत्व सारा दिन वंहा बैठकर शराब आदि का सेवन कर खाली बौतले डिगी में फैंक देते है जिससे ग्रामीणों में गंभीर बिमारीयां फैल रही है। 

उन्होने कहा कि नहरबंदी के दौरान जलदाय विभाग ने डिगीयों में पानी का कोई प्रबंधन नही किया जिससे अब ग्रामीणों को पानी के बगैर भारी परैशानी का सामना करना पड रहा है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनधि मण्डल ने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नही किया गया तो डीवाईएफआई उग्र आंदोजन करने पर मजबूर होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जलदाय विभाग एंव जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने गये प्रतिनिधि मण्डल में जिला महासचिव मोहनलाल, ओमप्रकाश मेघवाल, कृष्ण कुमार मेघवाल, रामप्रताप सुथार, श्यामदास, बिटूदास, जितेन्द्र, हरीराम सहित भारी संख्या में डीवाईएफआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement