रायसिहनगर- (संजय बिश्नोई ) विधायक सोनादेवी बावरी ने रविवार को रायसिंहनगर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पंजीकृत कौशल विकास केन्द्र का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास केन्द्रों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यवसाय संचालित करना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल अर्जित कर देश के निर्माण में युवा अपनी प्रतिभा का बखूबी योगदान कर सकते है। उन्होने कहा कि हर किसी को सरकारी नौकरी मिलना संभव नहीं है। एेसे में देश के युवाओं को प्रशिक्षित कर योग्य बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया गया है। पालिकाध्यक्ष बिमलादेवी ने अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने का आग्रह किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विमलादेवी एमपीएस कम्पयूटरर्स के प्रबंध निदेशक मनोज अरोड़ा, संगीतकार कन्हैया झा, गौरक्षा दल के महासचिव ऋषि ओझा, निशा कटारिया सहित अन्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे