Advertisement

Advertisement

दलित शोषण मुक्ति मंच ने रैली निकाल कर लगाये 'बाबा साहब अमर रहे' के नारे


हनुमानगढ़। दलित शोषण मुक्ति मंच हनुमानगढ़ द्वारा सविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अबेडकर की 126 वीं जयंति पर संगठन द्वारा लाल चौक से रैली निकालकर अबेडकर सर्किल तक निकाली गई जिसके पश्चात बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगाये गये इसके पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता संगठन के जिला सहसंयोजक कामरेड़ रघुवीर वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान समय में बाबा साहेब के विचारों की बहुत ही महता है क्योकि जिस तरह से आरएसएस व कथाकथित राष्ट भक्तों द्वारा आरक्षण को खत्म करने की और सविधान पर लगातार हमले हो रहे है आज भी दलितों पर अत्याचार बढ रहे है चाहे वह रोहित वेमुला का मामला हो या गुजरात के दलितों पर कथाकथित गौरक्षों का हमला हो चाहे बीकानेर की दलित लडकी बेलटा की हत्या हो और जगह जगह दलितों का अपमान किया जा रहा है ऐसे हालात में हमें बाबा साहेब के विचारों की प्रासंगिता और यादा बढ गई है इसी लिये हमें संगठित होकर तथाकथित राष्ट्रवादियों का व्यापक विरोध करने की जरूरत है। क्योकि आज फिर से मनुवाद को केन्द्र सरकार लाना चाहती है। इस मौके पर शेर सिंह शेरू, बीएस पेन्टर, मलकीत सिंह, बहादुर सिंह चौहान, बिन्टू वाल्मीकी, बलदेव सिंह मक्कासर आदि ने सभा को संबोधित किया। रैली में सविधान बचाओं, आरक्षण बचाओं, दलितों पर अत्याचार बंद करो के आदि नारे लगाये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement