Advertisement

Advertisement

अंबेडकर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह और रक्तदान का हुआ आयोजन


हनुमानगढ़। जंक्शन के अबेडकर भवन में शुक्रवार के डॉ. अबेडकर संघ के तत्वाधान में आयोजित 126 वां जयंती समारोह के तहत समाज की प्रतिभाओं का समान समारोह व ऐछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपनिदेशक कृषि विपणन के डीएल कालवा, विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद उपसभापति नगीना बाई, कृउमस समिति के चैयरमैन रामेश्वर चांवरिया, नायक महासभा के जिलाध्यक्ष टोपनलाल नायक, सरपंच अशोक जोईया, पार्षद राजेश पंवार, पार्षद नीतू महायच थे। कार्यक्रम का शुभारभ अतिथियों द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, जनजाति के कक्षा 10 वीं व 12 वीं में 75 प्रतिशत तथा स्नातक, स्नातकोत्तर में 65 प्रतिशत से अधिक अंक, राजकीय सेवा में चयनित व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभाओं का स्म़ृति चिन्ह व प्रशिस्त पत्र देकर समान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अतिथियों ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुये समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को और अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के संरक्षक मोहनलाल इंदलिया, अध्यक्ष राजाराम लखोटिया, सचिव बृजलाल चौहान, श्योपतराम सीला ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिंनदन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement