Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित शराब की अवैध ब्रांच को बंद करवाने की उठी मांग


हनुमानगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग अबोहर रोड पर संचालित की जा रही शराब की अवैध ब्रांच को बंद करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में वार्ड 41 के वाशिंदो ने गुरुवार जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। विकास शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग अबोहर रोड पर पुलिस लाइन व् बिजली घर के नजदीक अवैध रूप से शराब की दुकान संचालित  की जा रही है इस दुकान की लॉटरी जिस ठेकेदार को निकली है वह इसे वार्ड 42 में संचालित कर रहा है। इसके बावजूद अवैध रूप से शराब की ब्रांच को वार्ड 41 में सरेआम संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया की जिस जगह पर इस दुकान को संचालित किया जा रहा है वह आम चौराहा है जहा जिसपर सारा दिन स्कूली बच्चे,महिलाये आदि को बसों व् आटो से अपने गंतव्य की और जाना पड़ता है अब यहां पर शराब की अवैध ब्रांच के संचालित होने से इस जगह सारा दिन शराबी व् असामाजिक प्रवृति के लोगो का जमावड़ा लगा रहता है जिससे महिलाओ व् आमजन का इस जगह से आवागमन  है मुश्किल हो गया है कई बार तो झगड़ा होने की स्थिति में पुलिस द्वारा इन असामाजिक तत्वों को ले जाया भी जा चूका है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल गुरप्रीत सिंह,पंकज शर्मा, सुनील कुमार,लीलूराम,बेअंत सिंह,सत्यनारायण  आदि ने उक्त शराब की अवैध ब्रांच को बंद करवाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement