Advertisement

Advertisement

शादीशुदा महिलाओं के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाना बनी गले की फांस,वकीलों ने उठाया मुद्दा


हनुमानगढ़। जाति प्रमाण पत्र की समस्याओं को लेकर वकीलों का प्रतिनिध मण्डल जिला कलक्टर से मिला। जिसमें अधिवक्ता कमलेश भादू ने बताया कि एक शादीशुदा महिला का जाति प्रमाण पत्र बनवाने में ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है इसमें नागरिकों को अधिकारियों द्वारा बार बार गुमराह किया जाता है कि पहले पिहर पक्ष की रिपोर्ट करवाओं फिर हम रिर्पोट करेगे और पिहर पक्ष जाने पर वहां के अधिकारी कहते है कि महिला यहां नही रहती है पहले वहां से रिपोर्ट करवाओं फिर हम रिपोर्ट करेगे और पिहर पक्ष जाने पर वहां के अधिकारी कहते है कि महिला यहां नही रहती जहां रहती है पहले वहां से रिपोर्ट करवाओं इसका ताजा उदाहरण पिछले दिनों खरलिया पीलीबंगा पटवारी का घेराव कर बहुम मुश्किलों से हस्ताक्षर करवाये और तमाम रिपोर्ट होने के बाद जब कागज एसडीओ एसडीएम ऑफिस पहुचते है तो अधिकारी नाकार देते है कि पिहर पक्ष के तहसीलदार जारी करेगा और पिहर पक्ष का तहसीलदार कहता है कि लडकी अब यहां नही रहती है मै कैसे जारी करू इस लिये लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दूसरी तरफ सफाई को लेकर अधिवक्ता प्रद्युमन सिंह शेखावत और प्रतीक मिढा ने कलकटर को अवगत करवाया कि नगरपरिषद हनुमानगढ़ के आगे कचरों के ढेर पडे है उस संबंध में चैयरमैन को भी कई बार सुचित करवाया जा चुका है परन्तु आज तक कोई समाधान नही हुआ और नगरपरिषद के पास बंद पड़ा रिक्शा स्टेण्ड तोडकर वहां पुलिस चौकी की स्थापना की जाये और पास के पार्क की उचित मरमत की जाये। इस पर कलक्टर महोदय ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी समस्याओं का उचित समाधान करवाया जायेगा और इससे संबंधित सभी दस्तावेज को अपने समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement