Advertisement

Advertisement

युवा क्रांति संस्थान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोंपा ज्ञापन,एसडीएमसी कमेटी के अनुसार निर्माण जारी रखने की रखी बात


हनुमानगढ। एसडीएमसी कमेटी के अनुसार सीनियर सैकण्डरी स्कूल का निर्माण शुरू करवाने की मांग को लेकर पीलीबंगा तहसील के गांव लोंगवाला के ग्रामीणों ने युवा क्रान्ति संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुनील नायक के नेतृत्व में बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि लोंगवाला में सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिसर में नौ कमरों का निर्माण रमसा के तहत होना था। जिसमें से 6 कमरों की छत व तीन कमरों की नींव रमसा द्वारा उपलब्ध करवाये गए नक्शें के अनुसार की जा चुकी है। नक्शें के मुताबिक बिल्डिंग यु आकार की बनायी जा रही है जिससें स्कूल परिसर चारों तरफ से सुरक्षित हो सकें। परन्तु कुछ व्यक्तियों द्वारा एसडीएमसी निर्णय को ठुकराकर एक ही लाईन में कमरें बनवाने को लेकर तीन कमरों का निर्माण कार्य रूकवा दिया गया है ताकि बिल्डिंग खुली रह सकें। वर्तमान में विद्यालय में मात्र दो ही कमरें है जिनमें 12 कक्षाओं में से 10 कक्षाओं के विद्यार्थी सर्दी गर्मी में बाहर पेडों के बैठकर अध्ययन करते है। जिससे इन बच्चों के साथ आंधी, बरसात में कोई भी हादसा घटित हो सकता है। अगर निर्माणधीन कमरों का निर्माण जल्द हो जाता है तो आगामी सत्र से ये बच्चें निश्चित होकर अध्ययन कर सकेंगें। कुछ लोग बिना किसी वजह के निर्माण कार्य रोककर विद्यार्थीओं के भविष्य से खिलवाड कर रहे है। ज्ञापन में स्कूल के कमरों का निर्माण जल्द शुरू न करवाने की स्थिति में स्कूल पर तालाबन्दी करने की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर सुनील नायक, बुटासिंह, जसकरण सिंह, अजय बाजौलिया, बलजिन्द्र सिंह, बलदेव ढिल्लों, गुरविन्द्र सिंह,मोहन लाल, कालूराम, सतपाल बिश्नोई, महेन्द्र बागडी, भीम पुनियां, टेकचन्द सेन, हरबन्स सिंह, गुरजन्ट सिंह, सतपाल सिंह, रामरख, चन्दन सिंह आदि मौजूद थें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement