Advertisement

Advertisement

डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती व रक्तदान शिविर 11 अप्रेल का सिद्धमुख में


 सादुलपुर (ओमप्रकाश) डाॅ भीमराव अम्बेडकर युवा विकास समिति द्वारा 11 अप्रेल का डाॅ भीमराव अम्बेडकर की 126 वी जयंन्ती के उपलक्ष में डाॅ भीमराव अम्बेडकर सार्वजनिक धर्मशाला सिद्धमुख में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। देवीलाल मेहरा इन्सां ने बताया कि शिविर रक्तदान शिविर प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। वही डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती का कार्यक्रम भी 11 अप्रेल का प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होग। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव कृष्णा पूनिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्वमुख सरपंच पुष्पा इन्दोरिया, विशिष्ट अतिथि स्थानिय विद्यायक मनोज न्यांगली, पंचायत समिति की पूूर्व प्रधान निर्मला सिंघल, दोणाचार्य अवार्डी विरेन्द्र पूनिया एव कुलदीप पूनिया आदि होगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement