हनुमानगढ़। हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी भगवान श्रमण महावीर जी की जन्म जयन्ती बडे धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर संकल जैन समाज द्वारा सुबह छ: बजे जैन मन्दिर पंजाबी मौहल्ला स्थित श्री शान्तिनाथ मन्दिर से बैड़ बाजों के साथ शोभा यात्रा प्रारभ होकर यातायात पुलिस चौकी से जैन होस्पीटल,भटनेर दुर्ग,एस.एस.जैन सभा लाला जी चौक होते हुये नई मण्डी तेरा पंथ जैन भवन मे समापन हुई। इस अवसर पर सभी संकल जैन समाज के पुरूषों व महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर सभी जैन समाज के लोगों ने भगवान महावीर के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर डॉ. पारस जैन, बहादुर चन्द जैन, राजकुमार कोचर, राजेन्द्र बैद, फकीर चन्द जैन, प्रवीण दुग्गड़, हीरालाल भागचन्द जैन, अनिल कुमार जैन, दर्शन जैन व अन्य जैन समाज के लोग मौजूद थे। शोभायात्रा में सर्वप्रथम आगे आगे धोडों पर सवार शांती का प्रतीक ध्वज लिये जैन समाज के लोग व पीछे पीछे बैड़ बाजे की धुन पर मधुर संगीत लहरीयां बिखेरता हुआ बैड़ वादन चल रहा था और महिलाओं व बाों ने हाथ में भगवान महावीर के उपदेशों को तती पर लिख हाथ में लिये भगवान महावीर के जयघोष व महिलाओं के मंगल गीत के साथ भारी संया में संकल जैन समाज के पुरूष व महिलाओं ने शोभायात्रा में भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे