हनुमानगढ़ । जंक्शन नगीना मार्ग स्थित डी.ए.वी विद्यालय में महात्मा हंसराज की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गयी। प्रधानाध्यापिका नीना वर्मा जी द्वारा महात्मा हंसराज जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । जिस उपलक्ष में भजन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । निर्णायक दल में नीना वर्मा व मंच संचालन सुनीता शर्मा ने अपनी भूमिका निभाई । प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में दिशा, सुखमन, दिक्षा, अर्पिता दल व मीनल दल और वरिष्ठ वर्ग में परी, अंशुल, प्रिया दल व कृष्णा दल विजेता रहे । अंत में प्रधानाध्यापिका नीना वर्मा द्वारा धर्म, कर्म व अभ्यास की महत्ता बताते हुए महत्मा हंसराज जी के जीवन से संबंधित प्रेरक विचार प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे