Advertisement

Advertisement

श्रीराम सींडस् प्रा.लि. ने किया डीलर्स मीट 2017 का आयोजन


हनुमानगढ़ टाऊन में आज श्रीराम सींडस् प्रा.लि.श्री गंगानगर द्वारा टाऊन की नई धान मंडी में स्थित महेश्वरी सदन में डीलर्स मीट 2017 का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सेवा निवृत वरिष्ठ कपास वैज्ञानिक डॉ आर.पी.भारद्वाज थे । कम्पनी के आर.एण्ड डी.इचार्ज किशन लाल शर्मा ने कम्पनी के उत्पादों के बारे में विस्तार से बताते हुए बताया कि विराट नरमा डॉ आर.पी.भारद्वाज द्वारा श्रीराम सीडस् प्रा.लि.के रिसर्च फार्म पर तैयार किया गया है, जिसका उत्पादन पिछले तीन वर्षो में 6 से 9 क्विंटल तक प्रति बीधा आया है इस किस्म में विल्ट व पेरा विल्ट रोग नही आते है टिन्डे का वजन भी बड़ा है और चुगाई तक हरा रहता है इस की लम्बाई 26 से 27.5 एम.एम व मोटाई क्षमता 35.5 है, शर्मा ने मुंग पन्ना,ग्वार मर्यादा व सरसों की किस्म मस्ट 38 के बारे में भ डीलर्स को जानकारी दी । कम्पनी के वितरण जैन पेस्टीसाईडस के विक्रम जैन व गोपाल बीज भण्डार के अशोक सोनी ने सभी डीलर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कम्पनी के फिल्ड आफिसर विजयपाल एवं तीर्थ सिंह का सराहनीय योगदान रहा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement