कोंग्रेस के नेतृत्व किसानो ने सोंपा ज्ञापन,आगजनी से प्रभावित किसानो ने की मुआवजे की मांग


हनुमानगढ़। गुरूवार को राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस हनुमानगढ़ द्वारा पूर्व उपजिला प्रमुख शबनम गोदारा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने जिला कलक्टर को जिले में रबी फसल में आगजनी से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार जिले में रबी सीजन में हाल ही में गेहू फसल की कटाई के दौरान आगजनी की घटनाओं से कई किसानों की गेहू की खड़ी फसलें व अनेक किसानों द्वारा कटाई के बाद पशुओं के चारे के लिए तूड़ी बनाने के लिए रखे फसली अवषेष जलकर राख हो गए है। इनमें सर्वाधिक घटनाएं टिब्बी तहसील क्षेत्र में हुई है। जिला मुख्यालय के आस पास गुरूसर व अन्य गांवों के पास ऐसी घटनाएं हुई है, किसानों के खेतों में खड़ी गेहू की फसल जलने से प्रति बीघा में 25,000 रूपये व चारे कर भूसा जलने से 5000 रूपये प्रतिबीघा की क्षति हुई है। इन किसानों की क्षति पूर्ति के लिए इतनी ही राशी प्रति बीघा का मुआवजा दिलावाया जाये, किसानों को मुआवजे के लिए तुरंत तहसीलवार क्षति का सर्वे करवाया जाये ताकि उन्हे समय रहते राहत मिल सके। जिलें में बड़ी संख्या में किसानों ने अनुबंध व हिस्से पर काष्त कर रखी है। आगजनी की घटनाओं से प्रभावित श्रेणी के किसानों को भी क्षति के अनुसार मुआवजा दिलवाने की व्यवस्था की जाये, टिब्बी तहसील क्षेत्र में फसली सीजन के दौरान आगजनी की घटनाएं साल दर साल बढती जा रही है लेकिन टिब्बी उपखंड मुयालय पर दमकल की व्यवस्था नही होने से किसानों का नुकसान बढता जा रहा है इस लिये टिब्बी में दमकल की व्यवस्था करवाने की मांग कि। ज्ञापन देने वालों में पूर्व उपप्रधान राजेन्द्र प्रसाद, वारिस अली, रामकुमार गोंदारा, खुषीद आजम, मदन सिंह, गुरध्यान सिंह, इन्द्र सिंह, सौरभ राठौड़, ओमप्रकाश तन्दुरवाली, इन्द्रजीत ऐचरा, जगदीप सिंह, बलदेव सिंह, बक्षीष सिंह, मलकीत सिंह, गुरदीप सिंह व अन्य किसान मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ