हनुमानगढ़। आज जनता ट्रेक्टर ट्राली यूनियन हनुमानगढ़ जंक्शन टाउन के प्रतिनिधि सचिव सतपाल सिंह के नेतृत्व में जिला कलक्टर हनुमानगढ से मिले व मांग की कि गेहूं का वर्षो से लिफिटिंग का कार्य ट्रेक्टर ट्रालियों से किया जा रहा था चूंकि ट्रक मालिको ने एक रिट पेटीषन माननीय उच न्यायालय जोधपुर में पेश की थी जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा यह आदेश जारी किये गये थे कि ट्रेक्टर ट्राली वही चल सकती है जो कोमर्सियल हेतु जिला परिवहन अधिकारी द्वारा स्वीकृत करवाई हो। इस आदेश की पालना में हनुमानगढ़ टाउन व जंक्शन की ट्रेक्टर ट्रली यूनीयन ने अपने अधिकांस ट्रेक्टर ट्रालियो को कॉमर्षियल हेतू जिला परिवहन अधिकारी से स्वीकृत करवा लिये।लेकिन आज तक न तो टाउन की न ही हनुमानगढ़ जंक्शन की ट्रेक्टर ट्रली यूनियन को गेंहू की लिफिटींग का कार्य दिया गया जबकि उक्त रिट पेटीषन हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों के नाम से प्रेषित की थी लेकिन हनुमानगढ़ के टाउन जंक्शन के अलावा समस्त क्षेत्र मे ट्रेक्टर ट्रालियों से ही गेहूं की लिफिटींग का कार्य किसा जा रहा है केवल मात्र हनुमानगढ़ टाउन व जंक्शन के साथ ही भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। इस सबंध में आज हनुमानगढ़ टाउन व जंक्सन के ट्रेक्टर ट्राली यूनियन के पदाधिकारी जिला कलक्टर हनुमानगढ़ से मिलने पहुंचे । वहीं मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने आष्वासत किया है कि मै उच्च अधिकारियों से बात कर आपको शीघ्र ही ट्रेक्टर ट्रालियों से लिफिटींग का कार्य दिलवा दूंगा। इस सबध में आज जनता ट्रेक्टर ट्राली यूनियन के हनुमानगढ़ के अध्यक्ष यूसफ खां, सचिव सतपाल व सदस्य परेष कुमार, रामचन्द्र नाथ, मुकेष कुमार, तुल्ला सिह व हनुमानगढ़ जंक्शन के अध्यक्ष जुल्फकार, नसीब खां, काले खां, व अन्य मौजिज व्यक्तियों ने प्रस्तुत कर जिला कलक्टर हनुमानगढ़ को मौखिक ज्ञापन दिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे