Advertisement

Advertisement

जैन अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 19 वें वर्ष में प्रवेश, अब तक 40 हजार से अधिक रोगी लाभान्वित- डा. विनोद अग्रवाल


सादुलपुर (ओमप्रकाश)।राजगढ़ शहर में भारत विकास परिषद की सद् प्रेरणा से जैन अस्पताल में प्रत्येक रविवार को लगने वाला निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर गत अठारह वर्षो से लगातार जन स्वास्थ्य, जन कल्याण की सेवार्थ समर्पित भाव से 19 वे वर्ष मंे सफलता पूर्वक प्रवेश कर रहा है।
  सादुलपुर शहर के जैन अस्पताल के निदेशक प्रमुख समाजसेवी डा. विनोद अग्रवाल एवं सेवाभावी महिला चिकित्सक ड़ाॅ उर्मिल जैन ने पत्रकारो को बताया कि गत अठारह वर्षो से प्रत्येक रविवार को लगाये गये निशुल्क शिविरो में अब तक चालीस हजार से अधिक रोगी इस शिविर का लाभ उठा चुके है। डाॅ अग्रवाल ने बताया कि राजगढ़ शहर मे भारत विकास परिषद की स्थापना सन् 1998 में हुई थी उसी समय से निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर शुरू करने का संकल्प लिया गया जो आज भी प्रत्येक रविवार को जारी है। जैन अस्पताल निदेशक डा. विनोद अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2016-17 में ही तीन हजार रोगियों की निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया तथा महिला चिकित्सक ड़ाॅ उर्मिल जैन ने भी उक्त शिविरो में महिलाओ को निशुल्क परामर्श देकर लाभान्वित किया। डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा वर्तमान मे जैन अस्पताल को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मान्यता देकर जन सेवार्थ मे एक कदम और बढाया है। जैन अस्पताल पूर्व मे जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत अनेक महिलाओं को लाभान्वित कर चुका है। यह अस्पताल वर्तमान मे राज्य सरकार की जन कल्याणकारी भामाशाह योजना के तहत नियमानुसार पात्र महिलाओं को निःशुल्क प्रसव की चिकित्सा सेवाए दे रहा है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र महिला के प्रसव में सभी तरह की जंच, व दवा तथा अस्पताल की सेवाए निशुल्क प्रदान की जा रही है। डाॅ. अग्रवाल व ड़ाॅ उर्मिल जैन ने बताया कि हम जीवन पर्यन्त प्रत्येक रविवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर जारी रखेग,ें जिसमें सभी प्रकार के रोगी इस शिविर का लाभ उठा सकते है।
  जैन अस्पताल द्वारा संचालित सेवार्थ निशुल्क शिविर की राजगढ़ सादुलपुर शहर वासियो सहित अनेक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुक्त कंठ से सराहना की है। विधायक मनोज न्यांगली, उप जिला प्रमुख सुरेन्द्र स्वामी, नगर के प्रमुख समाजसेवी ड़ा रामावतार सोनी, राजगढ़ के प्रमुख फिजीशियन डा. जय लखटकिया, बाल रोग विशेषज्ञ डा. मोहन लाल मीणा, महिला रोग विशेषज्ञ ड़ा रामकुमार घोटड़, साहित्य समिति शिक्षाविद् अनिल शास्त्री, शिक्षक नेता मनोज पुनिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष युवा नेता महावीर पूनियां, कांग्रेस युवा नेता संजय पूनियां एवं आशादेवी नर्सिगं कालेज के कौशल पूनियां आदि ने जैन अस्पताल द्वारा संचालित इस पूनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की उक्त अस्पताल के संचालक समय पर विशेषज्ञों की सुविधाएं उपलब्ध करवाते रहते है, वहीं जैन समाज के साधुसंतो की भी बीच रास्ते जाकर निःशुल्क चिकित्सा करते है, जिसके लिए जैन धर्म के आचार्य तुलसी एवं आचार्य महाप्रज्ञ ने भी इनको सम्मानित किया है, जो गौरव की बात है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement