Advertisement

Advertisement

गर्मी कें मोसम में राहगिरो को मिलेगा ठण्डा पानी-नीतेश आर्य


 सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कस्बा राजगढ के राणी शक्ति मंदिर में के पास स्थित भारत टैक्कर कम्पनी के संचालक सुरेन्द्र सिंह मिठड़ी द्वारा अपने पिता तुल्य भाई स्व0 राजेन्द्रसिंह राठोड़ की समृति में कम्पनी के सामने गर्मी के मौसम को ध्यान मे रखते हुऐ लगाये गये वाटर कूलर का शुभारम्भ अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नीतेश आर्य ने रिबन काटकर समारोह पूर्वक किया।
  वाटर कुलर का शुभारम्भ करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक  नीतेश आर्य ने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर राहगीरो के लिए सुरेन्द्रसिंह मिठड़ी ने अपने पिता की समृति में वाटर कुलर लगाकर एक अनुकरीण कार्य किया है तथा यदी प्रत्येक व्यक्ति सार्वजनिक क्षैत्र मे इस प्रकार के सराहनिय कार्य करें तो वो दिन दूर नहीं की देश में मानवता भलाई के कार्यो की कमी रहे। वही भारत ट्रेक्टर कम्पनी के संचालक सुरेन्द्र सिंह मिठड़ी ने कहा कि गर्मी के मौसम के ध्यान में रखते हुऐ उन्होने यह वाटर कुलर लगाया है तथा इस वाटर कुलर से हर समय राहगिरो को ठण्डा पानी पिने की व्यवस्था जारी रहेगी। समारोह से पूर्व राठोड़ ने आगन्तुक अतिथियो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हैदर अली, शिवकुमार शर्मा, प्रतापसिंह पूनिया, ओमप्रकाश पार्षद, जैन समाज के लक्ष्मीनारायण जैन, सिकन्दर जाटू, महेन्द्र धाणक, गोपाल सैनी, श्याम जैन, शेरखाॅ, रामचन्द्रसिंह किरताण, इन्द्रसिंह व डैमी बना आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement