जंक्शन धान मंडी में सरकारी खरीद का शुभारम्भ


हनुमानगढ़। शनिवार को जंक्शन धान मण्डी में गेहू की सरकारी खरीद का शुभारभ हुआ। इस मौके पर एफसीआई के डीएम प्रिंस हेमराज वर्मा क्वालिटी इस्पेक्टर हरीश कुमार ठेकेदार श्याम सुन्दर झंवर सुमित रिणवां प्रेम कुमार व जोगेन्द्र पाल ने गेहू की जांच कर सरकारी खरीद शुरू की। इस मौके पर व्यापारीयों ने बताया कि इस बार गेहू की खरीद समय से शुरू होने के कारण किसानों में खुशी की लहर है। उन्होने बताया कि इस बार फसल मौसम के अनुकूल और उच क्वालिटी की आई जिससे सभी किसानों को मुनाफा होगा। इस मौके पर व्यापारी रमेश मोहता जगदीष लखोटिया गोपाल जिन्दल प्यारेलाल बंसल महावीर सहारण मोतीराम गर्ग अनिल बंसल व अन्य व्यापारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ