Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन


हनुमानगढ़। जंक्शन के जिला न्यायलय परिसर स्थित एडीआर भवन द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारभ जिला एवं सेशन न्यायधीश विष्णुदत शर्मा बार संघ अध्यक्ष प्रद्युमन परमार ज्युडिशियल अधिकारी दिनेश त्यागी एनडीपीएस एडीजे प्रथम ओमप्रकाश शर्मा पारिवारिक न्यायलय शुक्ला जी अन्य ज्युडिशियल अधिकारियों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया। इस मौके पर पारिवारिक मामले बैकए एमएसीपीए जमीन विवाद सिविल मामले फौजदारी मामले अन्य तरहों के प्रकरणों के लिये 11 टेबल लगाकर विभिन्न अधिवक्तओं द्वारा मामले सुलझाने का प्रयास किया गया। द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में अनेकों विवाहित जोड़ों को जो अलग हो चुके थे उनमें समझौता करवाकर पुन: उनकी गृहस्थी बसाई गई। इस मौके पर रेशमी सिहाग नितिन छाबड़ा भगवानदास रोहिला कैलाष धामू लालचंद वर्मा महेन्द्र सिंह संधूए रमेश मोदीए मनीश शर्मा रामकुमार सहारण सचिव सुरेन्द्र सहारण व अन्य अधिवक्ताओं ने अपनी सेंवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement