Advertisement

Advertisement

गुरुद्वारा श्री कलगीधर दरबार में शुरु हुआ समागम व कीर्तन दरबार


हनुमानगढ़ टाऊन स्थित इन्द्रा कलोनी के गुरूद्वारा श्री कलगीधर दरबार में दो दिवसीय सातवां सालाना सत्संग समागम व किर्तण दरबार का आयोजन किया गया । जिसमें पहले दिन रात्रि 8:00 बजे से भाई गुरप्रीत सिंह श्री गंगानगर वालों ने शब्द किर्तण कर संगतो को निहाल किया। आज दुसरे दिन दोपहर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संत भाई सतनाम सिंह जोधका आसन कलां वाले ने गुरू के शब्द व किर्तण कर संगतो को गुरू के चरणों से जोड़े रखा । गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटरी के प्रधान जसवीर सिंह ने बताया हर वर्ष साधसंगत व प्रबन्ध कमेटी के सहयोग से सालाना समागत गुरू घर में करवाये जाते है । इस में जत्थेदार बाबा बलकार सिंह कार सेवा वालो को पूरा सहयोग रहता है । इस मौके पर मलोटसे आये नरेन्द्र कुमार बठला द्वारा नि:शुल्क एक्यूप्रेशर का शिविर लगाकर अपनी सेवाऐंदी । समागम के बाद गुरू का अटूट लंगर वितरण किया गया । भारी संया में संगत ने गुरू के लंगर का प्रसाद ग्रहण किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement