Advertisement

Advertisement

इंडियन डाक्टर्स फॉर पीस एण्ड डवलपमेंट ने सर की चोट उपचार विषय पर किया सेमीनार का आयोजन


हनुमानगढ़। इंडियन डाक्टर्स फॉर पीस एण्ड डवलपमेंट के तत्वाधान में श्रीकान्हाराम सहारण मैमोरियल अस्पताल में सिर की चोट के उपचार विषय पर एक सेमीनार रविवार को आयोजित किया गया। इस सेमीनार में हनुमानगढ़ व बाहर से आये हुये करीब 60 चिकित्सकों ने भाग लिया। मंच संचालन आईडीपीडी के पूर्व प्रदेषाध्यक्ष डॉ. राजीव मुंजाल ने किया। कार्यक्रम के मुय अतिथि डॉ. एसएस गेट थे। मुय वक्ता हनुमानगढ़ के प्रथम न्यूरोसर्जन डॉ.यषपाल सिंह राठौड़ रहे।

इस अवसर पर आईएम अध्यक्ष डॉ. ओपी बैनीवाल व सचिव डॉ. एमपी शर्मा ने चिकित्सकों की समस्याओं पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. पारस जैन ने की। इस मौके पर डॉ. यषपाल सिंह ने सिर की चोट के प्रारभिक उपचार व बचाव पर प्रकाश डाला। आईपीडी के जिलाध्यक्ष डॉ. रवि त्रेहन ने सभी का स्वागत किया। इस मौके डॉ. यषपाल सिंह को शॉल उढाकर समानित किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीकान्हाराम सहारण मैमोरियल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. प्रदीप सहारण ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement