दिलीप सैन की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ ।धरियावद थाने के मांडक्ला पिपलिया में रकम लेने की बात पर जीजा ने साले पर धारदार अंजारा छुरे से हमला कर दिया । जीसमे साला बाल-बाल बच गया । साले की सुचना पर मोके पर पुलिस
पहुची व जीजा को गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपी जीजा से छुरा बरामद किया । मामला धारियावाद थाने के मांडक्ला पंचायत में देर रात्रि का हे । एएसआई रघुनाथ सिंह ने बताया की मांडक्ला निवासी प्रभु मीणा ने पुलिस को बताया की शुक्रवार रात्रि को वह अपने टेक्टर से घर लौट रहा था तभी उसके जीजा आरोपी दुदीया मीणा ने उसे रोककर पत्नी इटली के गहने देने की बात कहते हुए एकाएक उसपर हमला कर दिया जिसमे वो बाल बाल बचा।इधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे