हनुमानगढ़। गांव कोहला के ग्रामीणों ने जिला आबकारी अधिकारी को गांव कोहला पेट्रोल पप के पीछे शराब ठेका हटावाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार कोहला में पेट्रोल पप के पीछे शराब का एक ठेका खोला जा रहा है इस जगह के चारों तरफ सौ मीटर के दायरे में धर्मशाला, साईबाबा डेरा, मा दुर्गा का मन्दिर, रामशरणम आश्रम, गऊशाला व एक प्राईवेट स्कूल व निरकांरी भवन व अन्य धार्मिक स्थल व शिक्षण संस्थाएं है। सभी ग्रामीणों ने एक जुट होकर पुरजोर मांग कि है कि यह शराब ठेका यहां न खोला जाये इससे बच्चो की शिक्षा पर गलत प्रभाव तो पड़ेगा ही साथ साथ लोगों की धार्मिक भावानाओं पर आघात होगा। ग्रामीणों ने इस शराब ठेके के खुलने से आक्रोश है और अगर यह शराब ठेका यहां खुला तो ग्रामीण आन्दोलन करने पर मजबूर होगे जिसके समस्त जिमेवारी प्रशासन, ठेकेदार व आबाकरी अधिकारी की होगी। ज्ञापन देने वालों में उपसरपंच साहबराम, सहायक निदेशक सेवानिवृत बलवंत राम शर्मा, नत्थुराम शर्मा, पूर्व पार्षद उदयपाल सारस्वत, भूतपूर्व प्रधानाध्यापक हरीराम सुथार, शंकरलाल, अजय कुमार, जिला यातायात प्रबंध समिति सदस्य लीलाधर शर्मा, सारस्वत कुंडिया समाज मंत्री महावीर सारस्वत, पंचायत समिति सदस्य श्रवण कुमार, पवन सुथार, कालूराम, गोपीराम, सुरेन्द्र छिपा, दीपचंद व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे