हनुमानगढ़। बुधवार को जंक्शन के अरिहन्त भवन में हनुमानगढ़ जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रधानाचार्यो की वाकपीठ् गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वामी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा थे। कार्यक्रम के सहसंयोजक रामावि के प्रधानाध्यापक रविन्द्र मित्तल ने बताया कि इस गोष्ठी का मुय उद्देश्य शिक्षा विभाग में होने वाले नवचारों के बारे में सभी प्रधानाध्यापकों एवं प्रधानाचार्यो को विस्तार से जानकारी देना है साथ ही सरकारी विद्यालयों में नामांकन कैसे बढाया जाये व नये सत्र 2017-18 के प्रवेशोत्सव की जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेन्द्र यादव, प्रधानाध्यपक रविन्द्र मित्तल, प्रधानाध्यापक रोहिताश चुद्य, वित्त मंत्री रमाकान्त टांटिया व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा। गोष्ठी का समापन 6 अप्रैल को होगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे