कृष्णा पूनिया ने की रोड़वेज बस चलाने की मांग


सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजस्थान कांग्रेस प्रदेश सचिव कृष्णा पूनिया ने राजस्थान रोडवेज के चेयरमैन राजेश यादव के मुलाकात कर रोड़वेज बस सेवाओ के विस्तार की मांग की है। कृष्णा पूनिया ने चेयर मैन राजेश यादव को बताया कि जयपुर से सादुलपुर के लिए ट्रेन की सुविद्या का अभाव है जिसको ध्यान में रखते हुए जयपुर से सादुलपुर के बीच वोल्वो बस चलाई जावे। वही पूनिया ने सादुलपुर बहल सड़क मार्ग पर चलने वाली प्राईवेट बस सचालको द्वारा यात्रियो से मनामना किराया वसूलने की बात कहते हुए यात्री भार को देखकर यात्रियो की सुविद्या के लिए बहल से सादुलपुर के बीच रोड़वेज बस चलाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ