विशाल भगवा रैली एव शोभायात्रा 5 अप्रेल को


 सादुलपुर (ओमप्रकाश)। रामनवमी के पर्व पर विशाल भगवा रैली एवं शोभायात्रा का आयोजन 5 अप्रेल को किया जायेगा जिसमें कस्बा राजगढ के शितला बाजार से दोपहर 1.15 बजे से रैली का आयोजन किया जायेगा। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ईकाई राजगढ, विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यक्रताओ ने इस रैली एव शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा सख्या में पहूूचने की अपिल की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ