Advertisement

Advertisement

जलसंसाधन मंत्री और कृषि मंडी समिति चेयरमेन ने किसानो को सौंपे सहायता राशि चैक


हनुमानगढ़। राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के तहत बुधवार को दो काश्तकारों को सहायता राशि के चैक जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप व कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया ने वितरित किए। जंक्शन स्थित सिंचाई विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में भागीरथ पुत्र तेजाराम निवासी किशनपुरा दिखनादा को खेत में जाते समय उसकी पुत्री रीटा के ट्रेक्टर से गिरने पर मौत हो जाने पर तथा मीरा देवी पत्नी रामचन्द्र निवासी 11 केएसपी झाम्बर के पुत्र राकेश की खेत में सांप के काटने पर मौत हो जाने पर दोनों काश्तकारों को दो-दो लाख रूपए के चैक सौंपे गए। इस दौरान कृषि उपज मंडी समिति सचिव लाजपतराय खुराना, जिला प्रवक्ता जसप्रीत जेपी सहित अनेक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement