Advertisement

Advertisement

नहीं थम रहे डिपो संचालको के मामले,अब वार्ड 41 निवासियों ने की एडीएम से फरियाद


हनुमानगढ़। राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर पात्र परिवारों को उनके हिस्से का राशन दिलवाने की मांग को लेकर वार्ड नं. 41 के निवासियों ने वार्ड पार्षद लड्डूराम के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। वार्ड पार्षद लड्डूराम ने बताया कि डिपो संचालक ने अनेक लोगों के नाम से फर्जी तरीके से रसद विभाग से राशन उठा लिया। मगर पात्र परिवारों को यह राशन वितरित नहीं किया गया। पार्षद के अनुसार डिपो होल्डर ने पात्र परिवारों के कुछ सदस्यों के राशन कार्ड को भी कटवा दिया। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने पीडि़तों की सूची बनाकर प्रशासन को देने व जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद लड्डूराम, पारस, मोहम्मद मुस्ताक, मक्खन, शेरचंद, सुदामा, रवि, टोनीराम, त्रिलोकचंद, विजय कुमार, स्वराजसिंह, कृष्ण कुमार, जाकर खां सहित अनेकों वार्डवासी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement