माँ की ममता हुई शर्मसार,परिवार की खुशियो के लिए नवजात बच्ची को फैंका


जन्म के दो घंटे बाद ही नवजात बच्ची को कचरे में फेंका

दिलीप सेन की विशेष रिपोर्ट

प्रतापगढ़ ।  आज राजस्थान में एक बार फिर से नवजात बच्ची को फेंकने का मामला सामने आया हैं मामला अबकी बार प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादडी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ हैं ।

कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची

 छोटी सादड़ी थाना के स्वरूपगंज में मेघवाल बस्ती में बुधवार को  कचरे के ढेर में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली,मोके पर  देखने के लिए कई लोग इकठ्ठा हो गए और पुलिस को सुचना देकर अस्पताल पहुँचाया ।

परिवार ने बच्ची पैदा होने पर जताई नाराजगी तो उठाया कदम

पुलिस के जाच पड़ताल में मालूम चला कि स्वरूपगंज की एक महिला की आज ही डिलेवरी हुई थी ।महिला ने बेटी को जन्म दिया, इस बात से परिवार खुश नहीं था, और इसी वजह से दो घंटे बाद ही माता या पिता ने  बच्ची को ले जाकर कचरे के ढेर में फेंक दिया ।पुलिस की मानें तो खुद माँ या पिता में से किसी एक ने ही इस घटना को अंजाम दिया यह तो गनीमत रही कि लोगो की नजर पड़ गई, नहीं तो कोई गंभीर हादसा हो सकता था ।

फिर दिखा समाज में लड़कियों के प्रति भेदभाव

 शर्मसार कर देने वाली बात ये कि आज भी हमारे समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो बेटियों के जन्म पर उन्हें कचरे में फेंकने से जैसा कदम भी उठा सकते हैं ।ऐसे संकीर्ण मानसिकता वाले लोगो पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है तो वहीं प्रदेश में बेटियों के लिए कड़े कदम उठाने की भी जरूरत हैं ।


इधर बच्ची और माँ दोनों अभी स्वस्थ

अस्पताल प्रभारी डाॅ अरुण माथुर ने बताया कि नवजात का जन्म संभतया सुबह 5 बजे बाद हुआ है। उसकी व मां की हर प्रकार से देखभाल की जा रही है। डाॅ रितेश जैन व नर्सिंग स्टाॅफ पूरी तरह से देखभाल कर रहे है। दोनो ही स्वस्थ है। 

प्रसूता मानसिक रूप से कमजोर

वहीं डॉक्टरो से हुई हमारे सवांददाता दिलीप सैन की वार्ता में सामने आया की प्रसूता मानसिक रूप से कमजोर है। वार्ड में नर्सिंगकमर्मियों के साथ सभी महिलाएं नवजात बेटी की देखभाल में लगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ