फेफाना में शुरू हुआ गेहूं खरीद केंद्र


चारणवासी। गांव फेफाना में बुधवार को गेहूं खरीद केंद्र शुरू हो गया। खरीद केंद्र शुरू होने से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई। खरीद केंद्र का शुभारंभ प्रधान अमर सिंह पूनियां ने भूमि पुजन के साथ किया। अतिथियों ने सर्व प्रथम मंडी में गेहूं बेचने आए किसान का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर एडीएम नोहर,पूर्व उपाध्यक्ष सहकारी भूमि बैंक हनुमानगढ़ जगदीश बिजारणि,अशोक कंकर,विनोद कुमार सहित किसान,व्यापारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ