Advertisement

Advertisement

कुलभूषण को पाक द्वारा फांसी की सजा देने पर परिकर ने पाक पर साधा निशाना,पाक को बताया खाली डिब्बे के शोर करने जैसा


राष्ट्रिय/अन्तराष्ट्रीय खबर । पाक-भारत का कुलभूषण जाधव को लेकर बयानों का दोर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं । आज पूरा देश कुलभूषण जाधव के साथ नज़र आ रहा हैं वहीं भारतीय मीडिया में भी इस मामले को लेकर काफी चर्चा जारी हैं । वहीं मीडिया में आये ब्यान की माने तो पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान की तुलना एक मशहूर कहावत 'खाली डिब्बे सबसे ज्यादा शोर करते हैं' से करते हुए उसे खारिज किया और कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को व्यस्त रहने के लिए कुछ न कुछ चाहिए होता है । पूर्व रक्षा मंत्री एवं वर्तमान में गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर ने डीडी न्यूज में साक्षात्कार के दौरान पाकिस्तान के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘कोंकण और हिन्दी में एक कहावत है जिसका मतलब है कि खाली डिब्बे सबसे ज्यादा शोर करते हैं । जो वह (पाकिस्तान) कहते हैं हमें उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए ‘पाकिस्तान को व्यस्त रहने के लिए कुछ न कुछ चाहिए होता है । वह खतरनाक खेल खेल रहा है। पाकिस्तान खुद को भले ही कैसा भी दिखाए, लेकिन उसे समझना चाहिए कि यदि भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो उसके पास मुकाबला करने की ताकत नहीं है ।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम शांतिप्रिय हैं । हम उकसावा नहीं चाहते, इसलिए उन्हें जाधव को वापस भेज देना चाहिए । पहले उन्होंने जाधव का अपहरण किया । वह पाकिस्तान में नहीं थे । वह ईरान में थे ।ईरान ने कहा है कि तालिबान ने उनका अपहरण किया और वह उन्हें पाकिस्तान ले गया ।पाकिस्तान की कुछ न कुछ करने की आदत है ।’ पर्रिकर ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उचित जवाब दिया है कि यदि जाधव को पाकिस्तान फांसी पर लटकाता है तो भारत चुप नहीं बैठेगा ।

भारत देश ने भी कड़ा रुख करते हुए पाकिस्तान से पहले ही अपनी मनसा जाहिर कर दी थी की पाक अगर कुलभूषण को फांसी देता हैं तो भारत भी चुप नहीं बैठेगा । वहीं इस मामले ने पाकिस्तान के साथ भारत के सम्बन्धो को ओर खटास में ला दिया हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement