सेन समाज की बैठक का आयोजन नई कार्यकरणी का गठन


दिलीप सेन की रिपोट 
प्रतापगढ़। शहर के सालमपुरा स्थित रघुनाथ जी मंदिर में सैन समाज की एक बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें आने वाली सेन जयंती को लेकर विचार विमर्श किया गया वही सेन समाज द्वारा नगर की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष पद के लिए प्रेमसुख उर्फ़ गोपाल चौहान व उपाध्यक्ष पद के लिए महेश गहलोत को घोषित किया गया वही नगर अध्यक्ष द्वारा कमेटी को विस्तार से गठन किया गया जिसमे कोषाध्यक्ष संजय परिहार विनोद चौहान महामंत्री दीपक बोराणा सचिन चौहान लोकेंद्र बोराणा संगठन मंत्री लोकेश चौहान रोहित चौहान हेमंत बोराणा प्रचार मंत्री दीपक चौहान राजेश गहलोत संगठन मंत्री रोनक राठौड़ को बनाया गया  बैठक में  राधेश्याम बोराणा  नंदकिशोर चौहान मनोहरलाल बोराणा सीताराम सेन दिनेश चौहान सतीश सोलंकी कैलाश सेन  पवन सविता  हेमंत राठौड़ राजेंद्र राठौड़ राजेश सोलंकी चंद्रप्रकाश गहलोत  व समस्त सेन समाज के नागरिक उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ